करनाल (संदीप रोहिला) : घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से उठकर प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं। वे गरीबों का दर्द भली भांति समझते हैं। इसीलिए 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। परिणाम स्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार हुआ। प्रधानमंत्री के स्वच्छता के नारे की बदौलत लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आयुष्मान कार्ड धारकों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है।
कल्याण विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव ऊंचा समाना पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। गांव की सरपंच पूनम ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया। इसके अलावा हरियाणा के विकास पर बनाई गई लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। भाजपा नेता खेमपाल गोस्वामी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई।