HomeNational News राष्ट्रपति ने एकतानगर में सरदार सरोवर बांध तथा जंगल सफारी पार्क का...

 राष्ट्रपति ने एकतानगर में सरदार सरोवर बांध तथा जंगल सफारी पार्क का दौरा किया

अहमदाबाद : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को नर्मदा जिले के एकतानगर में सरदार सरोवर बांध तथा जंगल सफारी पार्क का दौरा किया। माननीय राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा राज्य के प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। राष्ट्रपति ने विंध्याचल तथा सतपुड़ा की पर्वतमालाओं के प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य में स्थित इंजीनियरिंग कौशल के अद्भुत दृष्टांतरूपी सरदार सरोवर बांध की भव्यता को निहारा। माननीय राष्ट्रपति बांध के निर्माण की संघर्षपूर्ण गाथा तथा विपुल जलराशि के संग्रह, नहर नेटवर्क एवं संग्रहित जल से हो रहे लाभों से अवगत हुईं।

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएल) के प्रबंध निदेशक मुकेश पुरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तथा राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी के समक्ष नर्मदा बांध के कारण गुजरात सहित आसपास के राज्यों व नागरिकों को हो रहे लाभों का वर्णन किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने जंगल सफारी पार्क में जगुआर, एशियाई सिंह, बंगाल टाइगर, तेंदुए जैसे प्राणियों तथा पक्षी घर में रह रहे देश और दुनिया के विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को निकट से निहारा। जंगल सफारी पार्क के शिक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा ने राष्ट्रपति को पार्क के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसओयू के सीईओ यज्ञेश्वर व्यास, जंगल सफारी पार्क के निदेशक बिपुल चक्रवर्ती सहित महानुभाव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments