HomeNational Newsराष्ट्रपति मुर्मू ने महताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने महताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई

नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सोमवार सुबह भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। महताब लगातार 7 बार के सांसद हैं। शपथ लेने के उपरांत महताब संसद भवन पहुंच कर लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे। नव निर्वाचित सांसदों को महताब शपथ दिलाएंगे। आज 24 जून सोमवार को राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सांसद महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई। शपथ लेने के उपरांत बतौर प्रोटेम स्पीकर महताब संसद पहुंच कर लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे।

इसी के साथ 18वीं लोकसभा की पहली बैठक के अवसर पर सदस्यों द्वारा एक क्षण का मौन रखने के बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखी जाएगी। तदुपरांत प्रोटेम स्पीकर लोकसभा के नेता पीएम मोदी को सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अध्यक्षों के पैनल को शपथ दिलाई जाएगी। यह पैनल 26 जून को अध्यक्ष के चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही चलाने में प्रोटेम स्पीकार की सहायता करेंगे। नवनिर्वाचित सांसदों को अल्फावेटिकली क्रमानुसार शपथ दिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments