बेंगलुरू । जैसा की उम्मीद थी, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। बुधवार को मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त के आसार और भाजपा को नुकसान होता दिखाया गया है। वहीं कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में शाम पांच बजे तक 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनावी मैदान में कुल 2,615 उम्मीदवार (2,429 पुरुष, 185 महिलाएं, एक अन्य) मैदान में हैं। 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में, भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे आगे थी, कांग्रेस के पास 80 सीटें थीं, जद (एस) के पास 38, जबकि केपीजेपी, बसपा और निर्दलीय के पास एक-एक सीट थी। कर्नाटक के विधानसभा चुनावों का ट्रेंड देखें तो पिछले तीन बार से यहां वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले 2013 में 70.23 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं 2008 के चुनाव में 64.91 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि इस बार पिछली दो विधानसभा चुनाव से कम वोटिंग हुई।