पंचकूला (सतीश मंगला) : पंचकूला के एमडीसी क्षेत्र में पंचकूला पुलिस ने रेड मारी थी। बताया जाता है कि यहां एक सैलून की आड़ में वैश्यावृति का धंधा चल रहा था। पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम बनाकर मौके पर भेजी गई। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान संदिग्ध गतिविधियों मिली। एसीपी शुक्रपाल और एसीपी आशीष खुद रेड में मौजूद रहे। एसएचओ महिला थाना नेहा संधू को मौके पर बुलाया गया। मौके से तीन युवतियां को रेस्कयू किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। तीनों युवतियों और व्यक्ति को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया।
जिसमें गिरफ्तार व्यक्ति को 14 दिन के लिये न्यायिक हिरासत में भेजा गया और युवतियों के 164 के बयान दर्ज किए गए। शिकायतकर्ता के वकील संदीप शर्मा ने बताया कि काउंटर पर 2000 देकर एंट्री होती थी और अंदर सपा के साथ वैश्यावृति का काम होता था पुलिस को जब इस मामले में शिकायत दी गयी तो पुलिस ने एक नकली ग्राहक बनाकर 500 के 8 नोट देकर सैलून में भेजा। नकली ग्राहक भेजने के समय रेड के दौरान पहले ही एसीपी शुक्रपाल, एसीपी आशीष कुमार व एसएचओ नेहा सन्धु नकली ग्राहक के इशारे का इंतज़ार कर रहे थे। नकली ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस की टीम ने सैलून में रेड मार दी।