पटना । बिहार में भले शराबबंदी है लेकिन जहरीली शराब लगातार कहर बरपा रही है। आश्चर्य की बात ये है कि बिहार में 2016 से शराबबंदी है, इसके बावजूद अक्सर जहरीली शराब से मौतों के मामले सामने आते रहते हैं। अब सीवान और छपरा के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है वहीं गांवों में मातम पसरा हुआ है। लोगों की संदिग्ध मौतों का मामला मंगलवार-बुधवार को सामने आया। मृतक लोगों के परिजनों के मुताबिक उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
इन सभी ने घटना से दो दिन पहले शराब पी थी। जिसके बाद 12 से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं। उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इनमे दो लोगों की आंख की रोशनी चली गई है। बहरहाल इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है, छापेमारी की जा रही है। अबतक 9 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की खबर है। सिवान पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से जानकारी देने की अपील की है। स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट रखा गया है। जो लोग बीमार हुए हैं उनका इलाज जारी है.