HomeNational Newsप्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा ऐतिहासिक : हरदीप पुरी

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा ऐतिहासिक : हरदीप पुरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को ऐतिहासिक दौरा बताकर कहा है कि प्रधानमंत्री ने दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और अब तक यह मौका नेल्सन मंडेला और विंस्टन चर्चिल जैसे कुछ ही नेताओं को मिला है। पुरी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन और उसके बाद स्पीकर सहित अन्य नेताओं का ऑटोग्राफ मांगना प्रधानमंत्री के एक विश्व नेता के रूप में उभरने का प्रमाण है ही, लेकिन इस यात्रा का महत्व इससे भी कहीं व्यापक और महत्वपूर्ण है।

पुरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा पीएम मोदी को एआई भविष्य है लिखी विशेष टी-शर्ट गिफ्ट देने को महान क्षण बताकर कहा कि यह दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत साझेदारी का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान हुए समझौते के महत्व के बारे में बताकर आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच बनी सहमति को भी महत्वपूर्ण बताया। पुरी ने बताया कि,प्रधानमंत्री मोदी जब पहली बार अमेरिका दौरे पर गए थे तब भारत, दुनिया की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था और आज भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने जोड़ा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments