नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को मकर संक्रांति, उत्तरायण और माघ बिहू के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अलग-अलग संदेशों के माध्यम से इन त्योहारों की महत्ता को रेखांकित करते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अपने संदेश में कहा- “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।” वहीं एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने उत्तरायण पर संदेश देते हुए कहा- “उत्तरायण की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्यौहार सभी के जीवन में सफलता और प्रसन्नता लेकर आए।”
माघ बिहू: “माघ बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं! हम प्रकृति की प्रचुरता, फसल की प्रसन्नता और एकजुटता की भावना का उत्सव मनाते हैं। यह पर्व प्रसन्नता और एकजुटता की भावना को और बढ़ाए।”प्रधानमंत्री ने इन त्योहारों को प्रकृति, परंपरा और एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कामना की कि ये पर्व सभी के जीवन में नई उमंग और सकारात्मकता लेकर आएं। मकर संक्रांति और माघ बिहू, जो कृषि और सूर्य की आराधना से जुड़े हुए हैं, देशभर में उत्साह और विविध सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाए जाते हैं। उत्तरायण, जो सूर्य के उत्तर दिशा में प्रवेश का प्रतीक है, विशेष रूप से गुजरात और राजस्थान में पतंगबाजी के साथ उल्लासपूर्वक मनाया जाता है। प्रधानमंत्री के संदेशों ने देशवासियों को इन त्योहारों की महत्ता को समझने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का संदेश दिया।