HomeNational Newsपीएम मोदी आज 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र करेंगे प्रदान

पीएम मोदी आज 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र करेंगे प्रदान

नई दिल्ली । पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को ‘रोजगार मेला के तहत करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। पीएमओ ने इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की पीएम की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है।

पीएमओ ने कहा कि यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं। रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments