नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत करने सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे पानीपत पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए हरियाणा के पानीपत में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी बीच पीएम मोदी महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर सोमवार को पानीपत पहुंचने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 02 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा। इसी दौरान कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करूंगा। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर पानीपत के अनेक स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिया है। पीएम मोदी जिस बीमा सखी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं वह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ 18 से 70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है, जो दसवीं कक्षा पास की हुई हैं।