नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में देशभर से हजारों विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी शामिल होंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कार्यक्रम में दिल्ली के विश्वास नगर इलाके से वर्चुअली जुड़ेंगे। जबकि मोदी सरकार के कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय प्रतिनिधि भी देश के विभिन्न शहरों से ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 18 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। इकसे साथ ही प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि कि, प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरु होने के बाद से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है।