HomeNational Newsपीएम मोदी एमपी व केरल को सौपेंगे करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी एमपी व केरल को सौपेंगे करोड़ों की सौगात

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को देश के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर जाएंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री इन दो दिनों में सात अलग-अलग शहरों की यात्रा करेंगे। उनका यह दौरा उत्तर में दिल्ली से शुरू होकर, सबसे पहले मध्य भारत-मध्य प्रदेश की यात्रा करेंगे। इसके बाद, वह दक्षिण में केरल जाएंगे, जिसके बाद सूरत और फिर पश्चिम में दमन के रास्ते सिलवासा जाएंगे। अंत में वापस दिल्ली लौट आएंगे। यात्रा के दौरान, पीएम 8 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 7 अलग-अलग शहरों की यात्रा करेंगे। 24 अप्रैल को पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे, प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह लगभग 19,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी रीवा में पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्रामस्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे और लगभग 35 लाख ‘स्वामित्व’ संपत्ति कार्ड सौंपेंगे। वह ग्रामीण गरीबों के लिए केंद्र की आवास योजना के चार लाख से अधिक लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। 25 अप्रैल को सुबह करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, पूर्वाह्न लगभग 11 बजे, प्रधानमंत्री सेंट्रल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

अपराह्न लगभग 4 बजे, प्रधान मंत्री नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे और लगभग 4.30 बजे, वह शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को विभिन्न विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री दमन में देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे। मोदी मध्य प्रदेश में करीब 4,200 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें मध्य प्रदेश में 100 प्रतिशत रेल विद्युतीकरण शामिल है, जबकि ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखने के साथ ही जल जीवन मिशन के तहत करीब 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments