नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में 12,200 करोड़ की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच बने नमो भारत कॉरिडोर और जनकपुरी पश्चिम व कृष्णा पार्क के बीच बनकर तैयार मेट्रो का कॉरिडोर शामिल है। प्रधानमंत्री इन कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। इससे साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच शाम पांच बजे से नमो भारत ट्रेन की सेवा उपलब्ध हो जाएगी। वहीं जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क मेट्रो कॉरिडोर दोपहर तीन बजे यात्रियों के लिए खुल जाएगा।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच 13 किलोमीटर का यह कॉरिडोर करीब 4600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। वहीं फेज चार में जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच करीब 1200 करोड़ की लागत से 2.8 किलोमीटर का भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। यह फेज चार में दिल्ली मेट्रो का पहला कॉरिडोर है जिस पर रविवार से मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस कॉरिडोर पर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन नया मेट्रो स्टेशन बना है।
यह कॉरिडोर फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा है और यह वर्तमान मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना है। मौजूदा समय में मजेंटा लाइन पर बोटेनिकल गार्डन नोएडा से जनकपुरी पश्चिम तक मेट्रो सेवा उपलब्ध है। जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर मजेंटा लाइन पर बोटेनिकल गार्डन नोएडा से सीधे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो की सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इससे मजेंटा लाइन की कुल लांबाई 40 किलोमीटर हो जाएगी। साथ ही एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 394.448 किलोमीटर हो जाएगा और स्टेशनों की संख्या 289 हो जाएगी।