नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वर्चुअली वितरित करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम से 10 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश जुड़ेंगे। स्वामित्व योजना कार्ड वितरण से जुड़ने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं। इनके अतिरिक्त केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड वितरण से जुड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे और कार्ड वितरित करने के साथ ही लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस पहल को ग्रामीण सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यहां बताते चलें कि स्वामित्व योजना ने 3.17 लाख गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण कर ग्रामीण भूमि के दस्तावेजीकरण को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार अब तक 1.53 लाख गांवों के लिए संपत्ति कार्ड बनाए गए गए हैं। इससे पहले कुल 2.25 करोड़ संपत्ति कार्ड वितरित हो चुके हैं। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने ड्रोन सर्वेक्षण में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।