HomeNational NewsPM मोदी आज गुजरात में आयोजित 'अमृत आवासोत्सव' कार्यक्रम में शामिल होंगे

PM मोदी आज गुजरात में आयोजित ‘अमृत आवासोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं । सुबह 10 बजे पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे महात्मा मंदिर में आयोजित ‘अमृत आवासोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही रु. 2452 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत कराएंगे। इसके अंतर्गत 1946 करोड़ रुपए के 42441 आवासों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए महात्मा मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 12 की सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11 बजे पीएम मोदी गिफ्ट सिटी में आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे। जहां से 12 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचेंगे और वहां रु. 1946 करोड़ के 42 हजार से अधिक आवासों का लोकार्पण, शिलान्यास और गृह प्रवेश कराएंगे। इसमें शहरी क्षेत्र के 7113 और ग्रामीण इलकों के 12000 आवासों का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा शहरी विकास विभाग के रु. 1654 करोड़, वोटर सप्लाई विभाग के रु. 734 करोड़, सड़क एवं परिवहन विभाग के रु. 39 करोड़, खनिज विभाग के रु. 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे।

शहरी विभाग के अंतर्गत अहमदाबाद के गोता और अमराईवाडी क्षेत्र में नए वोटर डिस्ट्रिब्यूशन स्टेशन, गैलेक्सी सिनेमा जंक्शन, देवी सिनेमा जंक्शन और नरोडा पाटिया जंक्शन को जोडऩे वाला फोर लेन फ्लाई ऑवर ब्रिज, वाडज और सत्ताधार जंक्शन पर फोर लेन फ्लाई ऑवर ब्रिज, अहमदाबाद महानगर पालिका के विभिन्न टीपी रोड का रिगार्डेशन व रिसर्फेसिंग समेत अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments