HomeNational NewsPM मोदी ने मीरा मांझी को भिजवाएं उपहार....उज्ज्वल भविष्य की कामना की

PM मोदी ने मीरा मांझी को भिजवाएं उपहार….उज्ज्वल भविष्य की कामना की

नई दिल्ली । पीएम मोदी ने अयोध्या दौरे के दौरान उज्‍ज्‍वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर चाय पी थी। पीएम मोदी ने मीरा मांझी को खत लिखकर कुछ उपहार भी भिजवाएं हैं। इसमें चाय-सेट, रंगों के साथ ड्राइंग बुक और बहुत सारे तोहफे शामिल हैं। बता दें, शनिवार को अयोध्या के कंधरपुर में पीएम मोदी ने रोड शो किया था। तभी पीएम ने मीरा के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनके यहां पर चाय भी पी। पीएम मोदी ने मीरा मांझी की तारीफ कर कहा था, चाय बहुत मीठी है…अच्छी चाय बनाई है।

पीएम मोदी ने मीरा को पत्र लिखकर कहा, आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की पावन नगरी में आपके परिवार के साथ चाय पीकर और बातचीत कर बेहद प्रसन्नता हुई। अयोध्या से आने के बाद मैंने कई सारे टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। आपने और आपके परिवार ने जिस आत्मविश्वास और सरल लहजे से अपने अनुभवों को साझा किया… देखकर मुझे अच्छा लगा।

उन्होंने लिखा है कि आप जैसे करोड़ों परिवारजनों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी और सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी जान से काम करने की ऊर्जा देता है। पीएम मोदी ने मांझी के बच्चों समेत पूरे परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है। मीरा के घर जाकर चाय पीने का जिक्र पीएम मोदी ने अयोध्या में अपनी रैली में भी किया था। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। इसके बाद प्रधानमंत्री के मीरा के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए। उनके पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments