HomeNational Newsऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों का हिन्दी प्रेम देख मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी

ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों का हिन्दी प्रेम देख मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त एवं उच्चायोग के अन्य अधिकारियों के हिन्दी के प्रति प्रेम एवं हिन्दी की कहावतों एवं दोहों को सोशल मीडिया पर साझा करने की सराहना की है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओआम ने एक पोस्ट में एक वीडियो साझा किया है जिसमें उच्चायोग के अधिकारी अपनी पसंदीदा मुहावरे एवं दोहे कह रहे हैं।

उच्चायुक्त कहते हैं हिंदी न केवल ऑस्ट्रेलिया में, बल्कि दिल्ली स्थित हमारे राजनयिकों के बीच भी लोकप्रिय है। इसके बाद में उच्चायोग के अधिकारी दोहे या मुहावरे कहते हैं, काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में परलय होएगी तब बहुरि करेगो कब’, ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’, ‘जैसा देश वैसा वेष’, ‘सांच को आंच नहीं’ और ‘कर्म करो, फल की चिंता मत करो’। श्री मोदी इस पर टिप्पणी करते हैं, आपके ये दोहे और मुहावरे मंत्रमुग्ध करने वाले हैं! ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों का हिन्दी के प्रति ये लगाव बेहद ही दिलचस्प है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments