HomeNational Newsक्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए पीएम...

क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी

नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी यहां क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और संयुक्त राष्ट्र के भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और वहां भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को इस यात्रा से पहले कहा, आज, मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा उनके गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित किए जा रहे क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह भारतीय प्रवासी समुदाय और अमेरिकी महत्वपूर्ण व्यावसायिक नेताओं से बातचीत करेंगे। उनका कहना है कि यह यात्रा दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी लोकतंत्रों (भारत और अमेरिका) के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य के शिखर सम्मेलन को वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी के लिए आगे का रास्ता तय करने का अवसर बताते हुए कहा कि मैं मानवता के छठे हिस्से के विचारों को साझा करूंगा क्योंकि शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य में उनकी हिस्सेदारी दुनिया में सबसे अधिक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments