HomeNational NewsPM मोदी ने गुजरात में 'सूर्य घर' योजना के लाभार्थियों से की...

PM मोदी ने गुजरात में ‘सूर्य घर’ योजना के लाभार्थियों से की बातचीत

गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी गांधीनगर में ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री सुबह एक शालीन-2 सोसायटी पहुंचे और उन्होंने वहां कई निवासियों के साथ बातचीत की जिन्होंने 29 फरवरी को शुरू की गई केंद्र सरकार की 75,021 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सौर पैनल लगाए हैं।

पीएम मोदी इस आवासीय परिसर में करीब 20 मिनट तक रुके।  इस योजना का उद्देश्य घरों की छतों पर सौर पैनल लगाकर आवासीय परिवारों को स्वयं बिजली पैदा करने में सक्षम बनाना है। इसके तहत दो किलोवाट क्षमता तक की प्रणालियों के लिए सौर इकाई लागत का 60 प्रतिशत तथा दो से तीन किलोवाट क्षमता वाली प्रणालियों के लिए अतिरिक्त लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments