HomeNational NewsPM मोदी ने अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का किया उद्घाटन

PM मोदी ने अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का किया उद्घाटन

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन-2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने वकीलों को संबोधित भी किया। गौरतलब है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले कई कानूनी मुद्दों पर ठोस बातचीत और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है।

साथ ही विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और कानूनी मामलों की समझ को बढ़ाना है।सम्मेलन का आयोजन पहली बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान उभरते कानूनी रूझानों, अंतरराष्ट्रीय मुकदमों की चुनौती, लीगल टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट के जजों, वरिष्ठ वकीलों समेत देशभर से कानून के क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेने के लिए आए हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लॉर्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर जस्टिस के सम्मानित सदस्य के अलावा कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमनी तथा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी शामिल हैं। समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह 24 सितंबर को हिस्सा लेंगे। जबकि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय किशन कॉल, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पी एस नरसिम्हा समेत कई गणमान्य इस सम्मेलन में शामिल रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments