HomeNational NewsPM मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का किया शुभारंभ

PM मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का किया शुभारंभ

आगरा । आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों का दौर कर विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर रहे है। इस कड़ी में पीएम मोदी ने बुधवार को आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल शुभारंभ कर दिया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। आगरा के इस कॉरिडोर में 6 मेट्रो स्टेशन हैं, जिसमें 3 ऐलिवेटेड और 3 अंडरग्राउंड हैं। अब आगरा में ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर और जामा मस्जिद जाने के लिए मेट्रो की सवारी की जा सकती है। इन मेट्रो स्टेशनों के नाम ताजमहल ईस्ट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड ताजमहल और मनकामेश्वर मंदिर है।

मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। आम पब्लिक 7 मार्च से मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेगी।मेट्रो स्टेशनों को ब्रज की थीम के अनुसार पेंटिग्स से सजाया गया है, जो भारतीय संस्कृति और उत्सव और स्थानीय मंदिरों की झलक देंगी। आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के 2 कॉरिडोर की लंबाई 29.4 किलोमीटर है। पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक 13.7 किमी होगा। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15.7 किमी लंबा होगा। यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड है, जिसमें 14 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन सभी मेट्रो स्टेशन रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होगा। इससे 35 फीसदी ऊर्जा की बचत होगी। मेट्रो ट्रेन में कार्बन डाइऑक्साइड बेस्ड सेंसर लगा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments