HomeNational Newsपीएम मोदी ने दिल्ली में किया 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन

पीएम मोदी ने दिल्ली में किया 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। अशोक विहार में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आप सरकार को आपदा सरकार करार दिया और कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार की कोई कमी नहीं है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह सरकार बेईमानों से भरी है, जो शराब घोटाले के आरोपी हैं और अपनी गलत हरकतों को लेकर बेशर्मी से पेश आते हैं। दिल्लीवासियों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है।

आज हर गली से आवाज आ रही है, आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। उन्होंने दिल्ली में 4500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जिसमें 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन भी शामिल था। गरीबों के लिए नए घरों का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया, जबकि 10 सालों में चार करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है।पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली पिछले दस सालों में कई घोटालों का शिकार हुई, जिसमें शराब घोटाला, स्कूलों में घोटाला, इलाज में घोटाला और प्रदूषण को लेकर घोटाले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले अब इस आपदा सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार हैं और वोटरों ने आपदा को हटाकर बीजेपी को लाने का संकल्प लिया है।

पीएम ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में कई योजनाएं लागू की हैं, जिनसे गरीबों को फायदा हुआ है, जैसे कि 500 जन औषधि केंद्र, जहां 80 फीसदी दवाओं पर छूट मिलती है। आयुष्मान योजना का लाभ देने की कोशिश के बावजूद आप सरकार ने उसे लागू नहीं होने दिया। पीएम मोदी ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जब आपातकाल के दौरान वह अशोक विहार में रहे थे, तब यह स्थान उनके लिए एक ठिकाना था। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एक समृद्ध भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से वादा किया कि उनके लिए पक्का घर बनेगा। उन्होंने इस साल 2025 को भारत के लिए विकास की नई संभावनाओं से भरा साल बताया और कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत गरीब बच्चों को भी बराबरी के अवसर मिलेंगे और वे अपनी मातृभाषा में पढ़कर डॉक्टर और इंजीनियर बन सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments