HomeNational NewsPM मोदी ने युवा हस्तियों को किया सम्मानित

PM मोदी ने युवा हस्तियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर अनेक युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में कथावाचक जया किशोरी, लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक समेत अनेक युवा हस्तियां सम्मानित हुई हैं।गौरतलब है कि ये अवॉर्ड 20 से ज्यादा कैटेगरी में दिए गए हैं। इनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एंड फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदम को सम्मानित करने के लिए है। पीएम मोदी पहले नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये अवॉर्ड आगे आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण स्थान लेंगे। इन अवॉर्ड से युवाओं को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य होते हैं, यही युवाओं की ताकत है कि वे खुद ही कंटेंट तैयार करते हैं, एक्ट करते हैं, उसे एडिट करते हैं और फाइनल प्रोडक्ट पेश कर देते हैं। इससे हम समझ सकते हैं कि आप लोगों के अंदर कितनी ताकत है। पीएम मोदी ने युवाओं के कंटेंट को भारत में जबरदस्त प्रभावी बताया और कहा कि आज लाखों लोग इंटरनेट पर कंटेंट बनाते हैं। हमने तो पहले कभी सोचा भी नहीं था कि सोशल मीडिया कंटेंट से इतना प्रभाव डाला जा सकता है। यह सच में एक क्रांति की तरह ही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments