HomeNational Newsसूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर PM मोदी ने...

सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर PM मोदी ने की बड़ी बैठक

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूडान में भारतीय नागरिकों की स्थिति की समीक्षा से संबंधित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय कई स्तरों पर लगातार प्रयास कर रहा है। इस उच्चस्तरीय बैठक में सूडान के हालात और भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों और उठाए जा रहे तमाम कदमों की समीक्षा होगी।

दरअसल, भारत अपने नागरिकों को सूडान से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तैयार है, लेकिन इस बारे में फैसला स्थानीय हालात को देखने और वहां फंसे भारतीयों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments