HomeNational Newsपीएम मोदी ने की बड़ी बैठक,अमित शाह और राजनाथ सिंह हुए शामिल

पीएम मोदी ने की बड़ी बैठक,अमित शाह और राजनाथ सिंह हुए शामिल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कैबिनेट सुरक्षा मामलों की समिति सीसीएस की अहम बैठक हुई। इस मीटिंग में शामिल बड़े चेहरे शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीनियर अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, सीसीएस की ये बैठ काफी लंबी चली और इस दौरान जम्मू में बढ़ रहे आतंकी हमलों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई जवान भी शहीद हुए हैं।

जानकारी सामने आई है कि अब सरकार आतंकवादियों पर बड़ा प्रहार करने की तैयारी में है। घाटी में हुए हमलों में सबसे लेटेस्ट डोडा का मामला है। आज सुबह ही, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। घाटी में आतंकी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। सोमवार शाम डोडा में ही एक एनकाउंटर में पांच जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिक जानकारी आना अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में सेना एक जवान घायल हुआ है। जम्मू डिवीजन के डोडा में यह एक महीने के अंदर आतंकियों के साथ मुठभेड़ की छठी घटना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments