HomeNational NewsPM मोदी ने भारत की संस्कृति,परंपरा और विरासत को विश्व-मंच तक पहुंचाने...

PM मोदी ने भारत की संस्कृति,परंपरा और विरासत को विश्व-मंच तक पहुंचाने का काम किया : अमित शाह

गांधीनगर । गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अषाढ़ी दूज के पावन अवसर पर मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में कुल 73 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) के विभिन्न जनोन्मुखी विकास कार्यों का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से लोकार्पण किया गया। इसके अंतर्गत आज सिंधु भवन क्षेत्र में भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर्स संघों का परिसंघ (क्रेडाई) अहमदाबाद सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) फाउंडेशन की ओर से विकसित किए गए एएमसी गार्डन-पीपुल्स पार्क (पीपीपी मॉडल गार्डन) का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी लोगों को अषाढ़ी दूज और कच्छी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण के खिलाफ पर्यावरण और प्रकृति का ख्याल रखकर शहरीजनों के लिए बनाए गए इस सुंदर गार्डन के लोकार्पण अवसर पर क्रेडाई गाइहेड का आभार व्यक्त करता हूं।

क्रेडाई गाइहेड द्वारा योजना पूर्वक बनाया गया और अनुरक्षित किया जाने वाला यह पार्क के आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य को बनाए रखने के साथ ही फुर्सत के पल बिताने का महत्वपूर्ण स्थान सिद्ध होगा। योग दिवस एवं योगविद्या के वैश्विक महत्व के संबंध में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि कल यानी बुधवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, तब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस मनाने वाले दुनिया के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। माननीय नरेन्द्रभाई ने भारत की संस्कृति, परंपरा और विरासत को दुनिया तक पहुंचाने का काम किया है। योग दिवस इन्हीं में से एक कार्य है। हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दी गई इस उत्कृष्ट विद्या को जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए तथा योग को जनांदोलन एवं जनअभियान बने के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रयास किए गए, जिसके कारण 2014 से लेकर आज तक अनेक लोग योग के साथ जुड़े और दवा मुक्त निरोगी जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के लगभग 170 देशों ने योगविद्या को अपनाया है।

केंद्र सरकार के सुशासन के 9 वर्षों के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में जब देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ माननीय नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तब देश में अनेक क्षेत्रों में परिवर्तन की आवश्यकता थी। प्रधानमंत्री ने पिछले 9 वर्षों में देश में सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, मैन्यूफैक्चरिंग, गरीब कल्याण, विदेशी संबंध, शिक्षा, कौशल विकास, अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी), कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित प्रत्येक क्षेत्र में पथप्रदर्शक निर्णय और जनाभिमुख कार्यों से सभी लोगों को साथ लेकर समावेशी विकास के माध्यम से आमूलचूल परिवर्तन किए हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के सीमावर्ती गांवों सहित अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा है। अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारु कार्यान्वयन के जरिए आज जनसाधारण को दैनिक जीवन निर्वाह के लिए बुनियादी जरूरतें काफी आसनी से उपलब्ध हो रही है। श्री शाह ने कहा कि, “आज मेरे लोकसभा क्षेत्र के चांदलोडिया वार्ड में 66.72 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज तथा थलतेज और राणीप वार्ड में सुंदर गार्डन के कार्य जनता को समर्पित किए गए हैं।

इसके अलावा, कुल 5,42,000 पौधे लगाकर और उनका जतन कर गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र को हरा-भरा लोकसभा क्षेत्र बनाया गया है।” उन्होंने कहा कि, “गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 14,000 करोड़ रुपए के विकास कार्य पूर्ण करने के लिए मैं एएमसी और गुजरात सरकार का भी आभार व्यक्त करता हूं।” केंद्रीय गृह मंत्री ने क्रेडाई गाइहेड की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि क्रेडाई गाइहेड द्वारा 12,000 वर्ग मीटर में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया यह गार्डन समाज की सहायता करने की संस्थान की उम्दा भावना की गवाही देता है। इसके अलावा, क्रेडाई गाइहेड द्वारा लगभग 75 आंगनवाड़ियों को खेलकूद के साजो-सामान देने का संकल्प किया गया है तथा दिव्यांगजनों को रोजगार प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अषाढ़ी दूज और कच्छी नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अहमदाबाद महानगर को आज जनहितैषी और लोकोपकारी गांधीनगर लोकसभा के सांसद अमित शाह के करकमलों से कुल 73 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट मिली है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के लगातार मिल रहे मार्गदर्शन और कार्यशैली के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य में आई चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ की आपदा में माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री का मार्गदर्शन और आश्वासन राज्य को लगातार प्राप्त हुआ, जिसके कारण समुचित अग्रिम आयोजन के जरिए हम ‘जीरो कैजुअल्टी’ यानी शून्य हताहत के साथ इस आपदा से बाहर आ सके हैं। अमित शाह ने स्वयं चक्रवात प्रभावित कच्छ जिले का तत्काल दौरा कर राज्य और केंद्र सरकार की त्वरित सहायता का भरोसा भी दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्कृष्ट मार्गदर्शन के कारण गुजरात किसी भी आपदा के खिलाफ न तो झुकता है और न ही रुकता है, बल्कि विकास-पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहता है। प्रधानमंत्री के 9 वर्षों के सुशासन का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री ने तुष्टीकरण नहीं, बल्कि विकास की राजनीति अपनाकर देश को विकास की नई राह दिखाई है। उनकी इस कार्यशैली का लाभ गुजरात को भी मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments