नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा त्रिपुरा के दौरे पर है। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उन्होंने शनिवार को अगरतला में एक जनसभा को संबोधित किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन 9 सालों में भारत की तस्वीर और तकदीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने बदल डाला है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत का नाम भ्रष्टाचारी देशों में सम्मिलित था। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए की सरकार में 2014 में ना जमीन छोड़ी, ना आकाश छोड़ा, ना पाताल छोड़ा, तीनों जगह भ्रष्टाचार ही किया…आज मोदी जी ने 13,125 किलोमीटर की सड़क बनाकर सारे बॉर्डर को सुरक्षित कर दिया है।
नड्डा ने कहा कि 2014 के बाद पीएम मोदी ने भारत को निर्णय लेने वाला और मजबूत देश बना दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत एके-203 जैसी राइफल बना रहा है, प्रचंड हेलीकॉप्टर बना रहा है और हमने आईएनएस विक्रांत जैसा लड़ाकू जहाज भी बना कर दिखा दिया है और आज वहां भारतीय सेना के बेड़े में शामिल है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में, हमारी सीमाओं को सुरक्षित करके भारत की सुरक्षा को मजबूत किया गया है।
नडडा ने कहा कि हम नारा लगाते थे कि एक देश में दो निशान-दो विधान नहीं चलने दिए जाएंगे। इस पर हमारी सरकार ने धारा-370 को धराशायी कर दिया और कश्मीर को संपूर्णता के साथ भारत से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि डोकलाम के समय चीन की फौज खड़ी तब भारत की फौज भी डट कर खड़ी रही और उन्हें वहीं पर ही रोके रखा। नड्डा ने कहा कि हम दसवें नंबर की अर्थव्यवस्था थे लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में हम ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत 470 एयरबस विमान खरीदने जा रहा है और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कहते हैं कि वर्ष 2050 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।