नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 10 लाख कर्मचारियों की भर्ती के लिए ‘रोजगार मेला’ अभियान के तहत आज 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए । देशभर में 45 जगहों पर ‘रोजगार मेला’ का आयोजन किया गया।
पीएम मोदी ने हैदराबाद में आयोजित आठवें ‘रोजगार मेला’ को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। इसलिए एक तरह से आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक भी हैं। उन्होंने कहा मैं आपको गारंटी देता हूं कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। जब मैं आपको यह गारंटी देता हूं, तो यह बहुत जिम्मेदारी के साथ है।
पर्यटन क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देने की संभावना है। 2030 तक, यह 13-14 करोड़ नई नौकरियाँ पैदा कर सकता है। पीएमओ ने कहा रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।