नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को अपने सबसे पसंदीदा प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 101वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान देश के युवाओं को शिक्षा मंत्रालय के युवा संगम पर ब्लॉग लिखने को प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की पहल का जिक्र किया। साथ ही मन की बात को मिली सफलता पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2014 से हुई थी। यह कार्यक्रम पीएम मोदी की सरकार के नागरिक तक पहुंचने के कार्यक्रम का एक प्रमुख जरिया बन गया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 100वें एपिसोड के ब्रॉडकास्ट के साथ एक प्रकार से पूरा देश एक सूत्र में बंध गया था। हमारे सफाईकर्मी भाई-बहन हों या फिर अलग-अलग सेक्टर्स के दिग्गज, ‘मन की बात’ ने सबको एक साथ लाने का काम किया है।
पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ग्यामर न्योकुम जी से संवाद करते हुए कहा कि युवा संगम में आपका कैसा अनुभव रहा, इसे लेकर एक ब्लॉग लिखिए। ताकि देश के अन्य युवा साथियों के पता चले कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की योजना क्या है। इसके अलावा युवा संगम को लेकर प्रधानमंत्री ने बिहार की बेटी विशाखा सिंह से संवाद किया। उन्होंने विशाखा से भी अपने अनुभव पर ब्लॉग लिखने को कहा।पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि बीते वर्षों में भी हमने भारत में नए-नए तरह के म्यूजियम और मेमोरियल बनते देखें हैं। स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए म्यूजियम बनाए जा रहे हैं।
कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में बिप्लोबी भारत गैलरी हो या फिर जलियावालां बाग मेमोरियल का पुनुरुद्धार, देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित पीएम म्यूजियम भी आज दिल्ली की शोभा बढ़ा रहा है।पीएम ने पिछले एपिसोड का जिक्र करते हुए कहा कि जब मन की बात का प्रसारण हुआ तो उस वक्त दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी को कहीं देर रात थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में 100वें एपिसोड को लोगों ने सुनने के लिए समय निकाला। मैंने हजारों मील दूर न्यूजीलैंड का वो वीडियो भी देखा। जिसमें 100 वर्ष की एक माताजी अपना आशीर्वाद दे रही हैं।
101 वें एपिसोड का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मन की बात’ का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है। आप सभी ने जो आत्मीयता और स्नेह मन की बात के लिए दिखाया है, वो अभूतपूर्व हैं, भावुक कर देने वाला है। पीएम ने कहा कि भारत की शक्ति इसकी विविधता में है। हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। इसी को देखते हुए एजुकेशन मिनिस्ट्री ने युवासंगम नाम से एक बेहतरीन पहल की है। बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ। एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है।