HomeNational Newsब्राजील को अध्यक्षता सौंपकर पीएम मोदी ने ‎किया जी-20 सम्मेलन का समापन

ब्राजील को अध्यक्षता सौंपकर पीएम मोदी ने ‎किया जी-20 सम्मेलन का समापन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में आयो‎जित जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन को समाप्त करने की घोषणा की इसके बाद उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को अध्यक्षता सौंपी। बता दें ‎कि ब्राज़ील अगले एक वर्ष जी-20 की अध्यक्षता करेगा। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि ब्राजील की अध्यक्षता में जी20 समूह साझा एजेंडे को और आगे बढ़ाएगा। उन्होंने इस अवसर पर ब्राजील के राष्ट्रपति को भी बधाई दी।

जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‎कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के पास नवंबर 2023 तक जी-20 अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है। इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और प्रस्ताव रखे। यह हमारा कर्तव्य है कि हमें जो सुझाव मिले हैं उनकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए ताकि यह देखा जा सके कि उनकी प्रगति को कैसे गति दी जा सकती है। पीएम ने कहा ‎कि मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी-20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें।

पीएम मोदी ने आगे कहा ‎कि हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे। इसके साथ ही मैं जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करता हूं। भारत ने पिछले साल बाली शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया से जी-20 की अध्यक्षता ली थी। वित्तीय समावेशन को बढ़ाना और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) का विस्तार करना, ग्लोबल साउथ की आवाज को बढ़ाना और पर्यावरण स्थिरता सुनिश्चित करना भारत की जी20 अध्यक्षता के कुछ प्रमुख लक्ष्य रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments