HomeNational NewsPM मोदी व शेख हसीना ने ‎मिलकर ‎किया 3 बड़ी परियोजनाओं का...

PM मोदी व शेख हसीना ने ‎मिलकर ‎किया 3 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ‎मिलकर तीन बड़ी प‎रियोजनाओं का उद्घाटन ‎किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत की मदद से बन रही तीन परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‎कि ये बहुत ही खुशी की बात है कि हम एक बार फिर भारत-बांग्लादेश की सफलता को मनाने के लिए एक साथ जुड़े हैं। हमारे संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। हमने इन नौ वर्षों में जितना काम किया गया है, उतना कई दशकों में नहीं हुआ। इस दौरान दोनों देशों के बीच लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट और मैरीटाइम एग्रीमेंट किया गया।

दोनों देशों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विशेष बल दिया। दोनों देशों के बीच तीन नई बसों की सेवा शुरू की गई। इसके साथ ही पिछले नए साल में तीन रेल सेवाएं भी शुरू की गईं। इसी तरह से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा ‎कि मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करती हूं। गौरतलब है कि जिन तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है उनमें अखौरा-अगरतला क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट का दूसरा यूनिट शामिल है। इससे दोनों देशों को फायदा होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments