HomeNational NewsPM मोदी ने की भूकंप प्रभावित म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव...

PM मोदी ने की भूकंप प्रभावित म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद की पेशकश

नई दिल्ली । थाईलैंड में आए भीषण भूकंप के बाद बैंकॉक में मची तबाही से पूरी दुनिया हिल गई है। भूकंप से मची तबाही पर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट कर लिखा मैं म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कह दिया गया है।

पीएम मोदी अगले महीने 3 और 4 अप्रैल को बिम्सटेक समिट में हिस्‍सा लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी बेंकॉक पहुंच रहे हैं। भूकंप के झटके दिल्‍ली तक महसूस किए गए। भारत में भी लोगों के घरों की खिड़कियों, पंखे हिलते हुए दिखाई दिए। म्यांमार में दूसरे विश्‍व युद्ध के जमाने का नदी पर बना ब्रिज इस भूकंप के चलते जलमग्‍न हो गया। हालांकि भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव थाइलैंड में दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments