नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी वहां क्राउन प्रिंस और पीएम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह उनकी पहली सऊदी यात्रा होगी।इससे पहले वह 2016 और 2019 में दो बार सऊदी साम्राज्य की यात्रा कर चुके हैं। मोहम्मद बिन सलमान 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए थे।
भारत और सऊदी अरब के बीच सालों से बहुत अच्छे रिश्ते हैं। रणनीतिक साझेदार के रूप में दोनों देश राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, शिक्षा और कल्चर जैसे मुद्दों पर एक दूसरे साथ मिलकर काम करते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले दशक में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध मजबूत और स्थायी साझेदार के तौर पर डेवलप हुए हैं। दोनों देशों के बीच निवेश प्रतिबद्धता बढ़ी हैं और डिफेंस सेक्टर में आपसी सहयोगी का विस्तार हुआ है।