HomePunjab पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

 पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर करीब 1 रुपए वैट बढ़ा दिया है। रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं। सरकार के इस फैसले की भनक किसी को नहीं लगी। सूत्रों के मुताबिक मानसा में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई। हालांकि सरकार या सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है। पेट्रोल वैट दर में करीब 1.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है

। इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। जबकि डीजल वैट दर में 1.13 प्रतिशत बढ़ोतरी होने से यह 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस दर में 10 प्रतिशत सरचार्ज भी शामिल है। इसके बाद पेट्रोल पर कुल वैट प्रति लीटर 14.75 प्रतिशत से बढ़कर 15.74 प्रतिशत और डीजल पर 14.75 प्रतिशत से बढ़कर करीब 15.88 प्रतिशत हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments