नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल की वजह से देश के घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव आया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार को जारी खुदरा कीमतें कई शहरों में बढ़ गई हैं। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के महानगरों में गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट नहीं बढ़े हैं। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 94.89 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 22 पैसे चढ़ा और 88.03 रुपये लीटर पहुंच गया है।
गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 2 पैसे चढ़कर 94.87 रुपये और डीजल 3 पैसे बढ़त के साथ 88.01 रुपये लीटर हो गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पेट्रोल 3 पैसे चढ़कर 92.72 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 3 पैसे महंगा होकर 87.56 रुपये लीटर बिक रहा है। कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी थोड़ी तेजी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 74.61 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी तेजी के साथ 71.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
वहीं दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 94.89 रुपये और डीजल 87.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर और हरिद्वार में पेट्रोल 92.72 रुपये और डीजल 87.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है।