नई दिल्ली । देश के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों ने कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान किया है। लेकिन अब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गया है। राष्ट्रपति से उद्घाटन के लिए याचिका दायर की गई है। रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।
याचिकाकर्ता ने कहा कि लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया है। याचिका में कहा गया है कि राष्ट्र के मुखिया राष्ट्रपति को न बुलाना गलत है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है और वे अपने विवेक के अनुसार फैसला करने वाले हैं।