HomeSportIPL में आज आमने-सामने होंगे पंड्या बंधु

IPL में आज आमने-सामने होंगे पंड्या बंधु

अहमदाबाद। आईपीएल में रविवार को गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा। इस मैच में सभी को दो भाइयों की टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। हार्दिक पंड्या जहां गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं लोकेश राहुल के बाहर होने के कारण क्रुणाल पंड्या को लखनऊ सुपरजायंटस की कप्तानी मिली है। अब देखना होगा दोनो में से किसकी टीम जीतती है। गुजरात जहां प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे हैं, वहीं लखनऊ भी अपनी संभावनाएं बनाये रखने इस मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। हार्दिक ने जहां कई अवसरों पर भारतीय टीम की कप्तानी की है। वहीं क्रुणाल को भी घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम की कप्तानी का अनुभव है। यह पहली बार होगा जबकि आईपीएल में दो भाईयों की टीमें में मुकाबला है।

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी टीम 14 अंक लेकर अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर है। वहीं क्रुणाल ने इससे पहले सीएसके के खिलाफ मैच में भी लखनऊ की कप्तानी की थी पर बारिश के कारण वह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया था। अब देखना है कि वह अपनी टीम को प्रेरित करने में कितने सफल होते हैं। इस मैच में टीम को तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के बिना ही उतरना होगा। उनादकट भी चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं। लखनऊ की टीम अभी 11 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

पिछले दोनों मैचों में लखनऊ की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है जिसे अब उसके बल्लेबाजों को सुधारना होगा। टीम का प्रदर्शन भी अब तक उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है। उसके खिलाडिय़ों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गयी है। टीम ने इस मैच में राहुल की जगह पर अनुभवी करुण नायर को अपनी टीम में शामिल किया है। करुण टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।तेज गेंदबाज मार्क वुड के नहीं होने का उसे नुकसान होगा। ऐसे में गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज नवीन उल हक के अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा पर रहेगी। वहीं दूसरी ओर गुजरात की टीम ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया था जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।टीम के पास तेज गेंदबाज के तौर पर अनुभवी मोहम्मद शमी और स्टार स्पिनर राशिद खान हैं। टीम की बल्लेबाजी हार्दिक के अलावा शुभमन गिल और डेविड मिलर जैसे खिलाडिय़ों पर टिकी है। कुल मिलाकर देखा जाये तो गुजरात टीम की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आती है।

दोनो टीम इस प्रकार हैं – लखनऊ सुपरजाइंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आवेश खान, आयुष बडोनी, क्विंटन डी कॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, करुण नायर, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह।

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments