जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक भयावह हादसा हो गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। घटना की प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडर पास पर टक्कर हो गई। दो वाहनों की भिड़ंत में एक टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोगों ने घायल होने का सामना किया। इसी दौरान एक बस और ट्रेलर की भिड़ंत में भी 8 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।
घातक हादसे के चलते घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और पुलिस तत्काल इलाज के लिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडर पास पर हुआ। यहां पर दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। बस में सवार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। वहीं, सूमो सवार सभी झारखंड के हैं, जो वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। एक तेज रफ्तार ट्रेलर से बस की टक्कर हो गई।