गुवाहाटी । असम के गुवाहाटी में बीती रात रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 छात्रों की मौत हो गई। गुवाहाटी के जलुकबारी क्षेत्र में दुर्घटना हुई। हादसे में घायल हुए बाकी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक स्कॉर्पियो कार में सवार थे, जिनकी गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। गुवाहाटी संयुक्त पुलिस आयुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने घटना के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया कि घटना में सातों मृतक छात्र हैं। यह घटना जालुकबाड़ी इलाके में हुई थी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में मारे गए कार सवार सभी लोग इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। स्कॉर्पियो कार में 10 छात्र सवार थे। इनकी गाड़ी बेकाबू होने के बाद पहले डिवाइडर से टकराई, फिर जालुकबाड़ी फ्लाईओवर पर खड़ी बोलेरो पिक अप वैन में जा घुसी। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी 3 बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।