HomePunjabपंजाब के फिरोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,9 लोगों की मौत,कई घायल

पंजाब के फिरोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,9 लोगों की मौत,कई घायल

फिरोजपुर। पंजाब में सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है आज सुबह फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे के गोलूका मौड़ के पास पिकअप गाड़ी और कैंटर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में करीब 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार करीब 15 वेटर फिरोजपुर से पिकअप में सवार होकर जलालाबाद किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तो सड़क किनारे खड़े खराब कैंटर से पिकअप की टक्कर हो गई जिसमें मौके पर 9 की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं।

डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि घटना के 10 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक मरने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। उनके द्वारा घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से फिरोजपुर, फरीदकोट, जलालाबाद और गुरूहरसहाय भेजा गया है। हादसा धुंध की वजह से हुआ या फिर किसी अन्य कारण से, इसका पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments