HomeNational Newsप्रयागराज महाकुंभ में दर्दनाक हादसा, भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत,...

प्रयागराज महाकुंभ में दर्दनाक हादसा, भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत, कई घायल

प्रयागराज। महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के फौरन बाद ही बचाव कार्य शुरु कर दिया गया और करीब 40 एंबुलेंस से घायलों व अन्य मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 14 लोगों मौत हुई है, फिलहाल मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है।

जानकारी अनुसार मौनी अमावस्या स्नान के दौरान प्रयागराज के संगम नोज घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं में अचानक भगदड़ मच गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 14 लोगों की मौत हो गई, मृतकों की संख्या की प्रशासन ने अधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की है। इस घटना में घायल हुए लोगों श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका उपचार किया जा रहा है। घटना के फौरन बाद 40 से ज्यादा एंबुलेंस घायलों और मृतकों को केंद्रीय अस्पताल ले जाने के लिए लगाई गईं हैं।

घटना के बाद संगम घाट से लेकर अस्पताल तक में चीख-पुकार और कोहराम मच गया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए जो बैरिकेडिंग की गई थी, उससे भी अव्यवस्था उत्पन्न हो गई और अफरा-तफरी में यहां वहां जाने लगे, तभी यह हादसा पेश आया। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और स्नान को जारी रखने व्यवस्था बनाई गई है।शुरुआती जानकारी में पता चला है कि देर रात हुई भगदड़ में कुछ महिलाएं बेहोश हो गईं और उनके गिरने के बाद फैली अफवाह से भगदड़ मच गई और इसी दौरान अनेक लोग पैरों तल कुचल गए। इसमें जहां अनेक लोग घायल हुए वहीं अनेक लोगों के मरने की खबर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments