HomeNational Newsदर्दनाक हादसा: महाकुंभ में स्नान करने जा रहे परिवार की कार ट्रैक्टर...

दर्दनाक हादसा: महाकुंभ में स्नान करने जा रहे परिवार की कार ट्रैक्टर से टकराई, 4 लोगों की मौत

रायबरेली । यूपी के रायबरेली में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ के एक परिवार कार से मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में अमृत स्नान करने जा रहा था। तभी कार ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर चौराहे के पास हुआ, बताया जा जा रहा है कि लखनऊ के तेलीबाग के रहने वाला परिवार और मोहल्ले के ही 8 लोग मौनी अमावस्या पर स्नान करने महाकुंभ जा रहे थे।

तभी दरियापुर चौराहा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार चालक आशीष द्विवेदी, दीपेंद्र, प्रभा द्विवेदी, रजनी की मौत हो गई। वहीं कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। घायलों का जल्द इलाज करने के निर्देश दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments