HomeNational Newsदर्दनाक हादसा: प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से भिड़ी,...

दर्दनाक हादसा: प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से भिड़ी, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

आरा । बिहार के आरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास हुई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज में स्नान कर आरा लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सभी कार सवार 6 लोगों की जान चली गई।

मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कालोनी निवासी संजय कुमार, करुणा देवी, लाल बाबू सिंह,प्रियम कुमारी हैं। इसके अलावा पटना के कुम्हरार निवासी आशा किरण, जूही रानी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों को बाहर निकाला। मारे गए लोग एक ही परिवार के थे। परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला है और प्रयागराज कुंभ में स्नान कर लौट रहा था। मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग कल महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार सुबह झपकी लगने से कार ट्रक से टकरा गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments