HomeNational Newsहमारी उड़ान योजना भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए गेंमचेंजर साबित हुई :...

हमारी उड़ान योजना भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए गेंमचेंजर साबित हुई : PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) पहल ने भारतीय विमानन क्षेत्र को बदल कर रख दिया है। इतना ही नहीं आने वाले वर्षों में उनकी सरकार विमानन क्षेत्र को और मजबूत करेगी तथा लोगों को और भी बेहतर संपर्क सुविधा मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करेगी।भारत में बुनियादी ढांचे और संपर्क को बेहतर करने के लिए क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) उड़ान पहल को आरंभ किए आठ साल पूरे हो गए।

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) ने 21 अक्टूबर, 2016 को 10 वर्ष के दृष्टिकोण के साथ इसकी शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा, ‘‘आज, हम उड़ान के 8 वर्ष पूरे कर रहे हैं। एक ऐसी पहल, जिसने भारतीय विमानन क्षेत्र को बदल दिया है। हवाई अड्डों की संख्या में वृद्धि से लेकर अधिक हवाई मार्गों तक, इस योजना ने करोड़ों लोगों को उड़ान तक पहुंच सुनिश्चित की है। साथ ही, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय विकास को आगे बढ़ाने पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments