HomeNational News हमारा अगले 5 साल का रोडमैप तैयार है -अनुराग ठाकुर

 हमारा अगले 5 साल का रोडमैप तैयार है -अनुराग ठाकुर

लखनऊ । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार को अगले 5 साल में क्या करना है इसका रोडमैप तैयार है। पहले घोटाले होते थे अब विकास होता है। वे शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विकसित भारत एंबेसडर सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत ने विकास यात्रा तय की है। अच्छी सरकार चुनने के लिए जागरूक मतदाता चाहिए।

मोदी सरकार को पहले 100 दिन में क्या करना है और अगले 5 साल में क्या करना है इसका रोडमैप बना लिया गया है। मोदी सरकार अगले 25 साल में विकसित भारत कैसे बनाना है उसका रोड मैप भी बना चुकी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की हालत ऐसी है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस देखने को राजी नहीं है। पश्चिम बंगाल में तालमेल नहीं है। उत्तर से राहुल गांधी की विदाई हो चुकी है। गठबंधन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये सब लोग दिखावे के लिए इकट्ठे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments