HomeNational Newsपुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अमित शाह ने शहीद पुलिस कर्मियों...

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अमित शाह ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली । पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शाह ने देश की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के बलिदानों को सराहा और उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।गृहमंत्री शाह ने कहा कि यह दिन उन असीम बलिदानों का सम्मान करने का अवसर है, जिनके कारण भारत सुरक्षित रहता है।

शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में लिखा, पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन 10 पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जो 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों द्वारा किए गए हमले में शहीद हो गए थे। इस दिन को ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अन्य पुलिस कर्मियों की भी स्मृति में मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments