HomeNational News पोता होने पर दादा ने किन्नरों को दे दिया 12 लाख का...

 पोता होने पर दादा ने किन्नरों को दे दिया 12 लाख का प्लॉट

नई दिल्ली । आमतौर पर घरों में मंगल अवसर आने वाले किन्नरों को बधाई मांगने पर ज्यादा या परेशान करने का आरोप लगते हैं, लेकिन कई बार बधाई देने वाले बिना मांगे ही दिल खोलकर झोली भर देते हैं। ऐसे ही शहर के सती कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार ने घर में बेटे के जन्म होने पर बधाई देने आए किन्नरों को 100 गज का प्लाट देने की घोषणा कर दी। नवजात बच्चे के दादा शमशेर सिंह ने परिवार के सदस्यों की सहमति से यह पहल की है। नवजात शिशु के दादा जमींदार हैं और नवजात के पिता प्रवीन वकालत करते हैं।

शुक्रवार को बेटे के जन्म होने की सूचना मिलने पर किन्नर हुमा अपने साथियों के साथ मंगल गीत गाते हुए पहुंची। वह अपने गीत और नृत्य के बाद चलने लगे तो शमशेर सिंह ने वार्ड 28 के रामसिंह पुरा स्थित नियमित कॉलोनी में 100 गज का प्लाट देने की घोषणा की। इस प्लाट की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। किन्नरों को भी इसका अहसास नहीं था कि बिन मांगे इतनी अधिक खुशी मिलेगी। दरअसल शमशेर के परिवार में पहला बेटा हुआ है, जिससे खुशी का माहौल बना हुआ है। नवजात की दादी सरला देवी कहती हैं कि हमने पहले ही किन्नरों को प्लाट देने का मन बनाया था। नवजात के पिता प्रवीन का कहना है कि इनके पास अन्य कोई आयस्रोत नहीं होता। इसलिए यह छोटी सी भेंट देने का प्रयास किया है। शमशेर के परिवार के सदस्यों की इस पहल की हर जगह चर्चा हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments