नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। ओम बिरला ने ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बिरला ने अपनी मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्रिटेन और भारत के ऐतिहासिक संबंधों, संसदीय लोकतंत्र के साझा मूल्यों, और कई समकालीन मुद्दों पर भी चर्चा की। इनमें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सोशल मीडिया, फर्जी खबरों के प्रभाव और इन चुनौतियों से निपटने के लिए उपयुक्त कानूनों की जरुरत पर भी विचार किया। ओम बिरला ने ऋषि सुनक को पीएम मोदी की कई प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार आईटी, कृषि, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, कुशल श्रम और डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है। उन्होंने भारत के नारी शक्ति वंदन अधिनियम और नई शिक्षा नीति के बारे में भी चर्चा की। इसके अलावा भारतीय शहरों को फार्मा और विनिर्माण केंद्रों के रूप में विकसित करने की योजना पर भी बात की, जो भारत-ब्रिटेन के सहयोग को और मजबूत बनाएगा। इस यात्रा के बारे में भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि यह यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए एक विशेष शुरुआत है। 17 सालों में पहली बार भारत के लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन यात्रा पर आए हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और लोकसभा के अध्यक्ष दोनों ही अपने दूसरे कार्यकाल में हैं, जिससे यह मुलाकात और भी मायने रखती है।