HomeHaryana Newsअब देश में हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को सरकार मुहैया करवाएगी...

अब देश में हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को सरकार मुहैया करवाएगी मकान : मनोहर लाल

करनाल : केन्द्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब देश में हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को सरकार मकान मुहैया करवाएगी। यह सरकार सेवाभाव के रूप में काम करेगी और लोगों की हर छोटी-छोटी दिक्कतों को दूर करेगी। इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गंभीर रहते हैं और प्रधानमंत्री ने हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों, किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की और उन्हें अमली जामा पहनाने का काम किया। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को गांव कोहण्ड, नमस्ते चौक और कर्ण कमल में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री का घरौंडा के गांव कोहण्ड में पहुंचने पर विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा सहित हजारों कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री करनाल के नमस्ते चौक पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, मेयर रेनूबाला गुप्ता, बृज गुप्ता, जगमोहन आनंद, संजय बठला, जिला महामंत्री सुनील गोयल, भाजपा नेता भगवानदास अग्गी, प्रवीन लाठर, राजबीर शर्मा, प्रो. विरेन्द्र चौहान, विजय वेदपाल, राजेश अग्गी, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अशोक सहित हजारों लोगों और पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करके केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का जोरदार स्वागत किया।

नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के 5 में से 3 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देकर प्रदेश के इतिहास में जोड़ा एक नया अध्याय : केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करनाल लोकसभा क्षेत्र के लोगों की भावनाओं की कदर करते हुए उन्हें मंत्री मंडल में जगह दी है। इस दायित्व को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे और लोगों के सेवक बनकर कार्य करेंगे। अब बेशक उनकी भूमिका अलग हुई है, लेकिन उसी सेवाभाव से कार्य करते रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि करनाल के नागरिकों को जो मान-सम्मान दिया और इस मान सम्मान को बनाए रखा जाएगा और सभी कार्यकर्ता अपने जोश को बनाये रखेंगे ताकि तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बन सके। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश के 5 में से 3 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देकर एक नया अध्याय प्रदेश के इतिहास के साथ जोडऩे का काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों और किसानों के हित में फैसले लिए : केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों और किसानों के हित में फैसले लिए हैं, इसलिए पहली कलम से ही करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जमा कराने का काम किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आचार संहिता के हटते ही प्रदेश में करीब साढ़े सात हजार गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देने का काम किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांवों में पंचायती जमीन न होने के कारण सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए करीब 3 करोड़ रुपये की राशि की जमीन खरीदी और उन्हें मुफ्त में 100-100 गज के प्लॉट दिये हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों को प्लॉट नहीं मिल पाया, उन लोगों को जमीन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये की राशि मुहैया करवाई जाएगी।

उन्होंने सरकार की हैप्पी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से 1 हजार किलोमीटर नि:शुल्क यात्रा करवाने के लिए हैप्पी स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाया जाएगा। इस स्कीम का प्रदेश के 84 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री भाजपा के कार्यालय कर्ण कमल में पहुंचे और यहां पर विधायकों, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से मुलाकात की और सभी कार्यकर्ताओं और लोगों का भारी बहुमत से जीताकर लोकसभा में भेजने पर आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments