HomeNational Newsअब वॉइस मैसेज का जवाब देना हुआ आसान, कमाल के हैं नए...

अब वॉइस मैसेज का जवाब देना हुआ आसान, कमाल के हैं नए फीचर

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉटसऐप ने एक नया फीचर पेश किया है, जिससे वॉइस मैसेज का जवाब देना और भी आसान हो गया है। अब यूजर्स को मैसेज को स्वाइप करने या मैन्युअली सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं है। बस एक टैप में वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है। यह फीचर फिलहाल लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध है, डाउनलोड किया जा सकता है। यह फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट्स दोनों में बातचीत को ज्यादा आसान और स्मूथ बनाता है। नए अपडेट में एक खास बटन जोड़ा गया है, जो वॉइस मैसेज के पास दिखेगा जब आप ऑडियो सुनना शुरू करेंगे।

इस बटन को टैप करते ही आप तुरंत अपना रिप्लाई रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत आसान और तेज है, जिससे आपको बातचीत से बाहर जाने या मैसेज को मैन्युअली सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वॉटसऐप ने वॉयस मैसेज पर सीधे रिप्लाई करने की नई सुविधा शुरू की है, जिससे चैट्स में क्लैरिटी और ऑर्गेनाइजेशन बेहतर हो जाएगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो अक्सर वॉयस नोट्स का इस्तेमाल करते हैं और फास्ट-पेस्ड कन्वर्सेशन में स्पेसिफिक मैसेज पर जवाब देना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments